अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग मंडल के पांचों जिलों में पंजीयन की संख्या बढ़ाएगा। शासन ने भी व्यापारियों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज व मथुरा में राज्यकर विभाग के अफसर व्यापारियों से सहयोग से पंजीयन बढ़ाने का काम करेंगे। पांच जिलों में राज्यकर विभाग के रिकार्ड में 64176 हजार व्यापारी पंजीकृत हैं, जिसमें अकेले अलीगढ़ में 26800 व्यापारी हैं। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। राज्यकर विभाग अब जिलेवार व्यापारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसको लेकर सभी खंडों के अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि व्यापारियों की संख्या बढ़ाएं। अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। व्यापारियों व व्यापार मंडल के सहयोग से इस प्रक्रिया को आगे ...