लखनऊ, अप्रैल 22 -- उदयगंज स्थित डायमंड टॉवर पर गलत तरीके से खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के व्यापारियों व स्थानीय व्यापारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर, डीओ आबकारी व इंस्पेक्टर आबकारी की टीम मौके पर पहुंची और स्थल की जांच की। अधिकारियों ने पाया कि दुकान का आवंटन सदर रेलवे क्रॉसिंग के पास है। ठेकेदार द्वारा दुकान नियम विरुद्ध गलत जगह पर खोली जा रही है। लोगों के विरोध के चलते एसडीएम सदर ने दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद ठेकेदार ने अंग्रेज़ी शराब की दुकान बंद कर दी और वहां से माल हटवा दिया। इसके बाद व्यापारियों, महिलाओं व स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस...