लखनऊ, मई 19 -- व्यापारियों को मुद्रा लोन और एमएसएमई लोन उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 22 से 24 मई तक लालबाग में शिविर लगाएंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि युवाओं को इस योजना के अंतर्गत 05 लाख तक ब्याज मुक्त, बिना सिक्योरिटी ऋण देने के लिए लालबाग संगम ट्राली, जय हिन्द मार्केट के निकट सुबह 11 से शाम चार बजे तक ऋण आवेदन शिविर का आयोजन होगा। दूसरे प्रकार के ऋण भी व्यापारियों को इसमें मिलेंगे। 27 मई से राजधानी के अन्य बाजारों कपूरथला, भूतनाथ, आलमबाग, पत्रकारपुरम, अमीनाबाद आदि में ऋण शिविर लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...