बरेली, जनवरी 15 -- भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चौपला रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर बैठक की। इस दौरान सीबीगंज इकाई के एक बड़े व्यापारी वर्ग ने व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की। जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया गया कि अप्रैल माह में एक विशाल व्यापारी महापंचायत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सूचना समय रहते सभी व्यापारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी। अनिल अग्रवाल ने कहा कि मंडी समिति की दुकानों के हस्तांतरण, पूंजी मूल्य निर्धारण तथा सहयोगी बनाए जाने की प्रक्रिया में व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जल्द ही मंडी सचिव और निदेशक से मिलकर समाधान निकाला जाएगा। बैठक में व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का समय से और समुचित लाभ न मिलने का भी मुद्दा उठाया गया। इसके समाधान के लिए बैंकों के सहयोग ...