महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जीएसटी की दरों में कमी के बाद नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दुकानदारों एवं नागरिकों के बीच पहुंचकर संवाद किया। जीएसटी की दरों में कमी का फायदा बताया। विधायक ने कहा कि जीएसटी की दरों में कमी के बाद इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलना शुरू हो गया है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर आम जनता को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि आम उपभोक्ताओं पर भी आर्थिक बोझ घटेगा। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12 प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत तक जीएसटी थी उसे अब घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस दौरान मौजूद लोगों ने घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के नारे भी लगाए। इस अवसर पर नपा अध्...