रामगढ़, अप्रैल 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के नवीन कार्य समिति की प्रथम बैठक बुधवार की देर शाम बिजुलिया स्थित चैंबर भवन में आयोजित की गई। जिसमें मार्गदर्शक के रूप में रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आनंद अग्रवाल, राजू चतुर्वेदी एवं विनय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। बैठक में कार्यसमिति के सदस्यों ने रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स से संबंधित मुख्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया। व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए रामगढ़ चैंबर अलग अलग क्षेत्रों में अपने पदाधिकारियों को सक्रिय रखने का प्रस्ताव भी पारित किया। ताकि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। चैंबर अध्यक्ष मंजीत सहानी में ज़िले के सभी व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी अपने कर्तव्यों के प्रति ...