गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाज रिजवी एडवोकेट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही प्रमुख सचिव (वस्तु एवं सेवा कर) को मांगों को लेकर एक पत्र भेजा है। पत्र में वाणिज्य कर विभाग की वसूली एवं व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में कहा गया कि विगत वर्षों में वैट के अधिकांश कर निर्धारण एकपक्षीय तौर पर निपटाए गए। जिसके परिणामस्वरूप फर्मों पर भारी टैक्स लगा है। बोगस डिमांड से व्यापारी परेशान हुए हैं। एसोसिएशन का आरोप है कि कर निर्धारण से पूर्व संबंधित फाइलों का विधिवत अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया। एसोसिएशन की तरफ से मांग की गई है कि किसी भी वसूली की कार्रवाई से पूर्व संबंधित फाइल का निरीक्षण उच्च अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से किय...