बिजनौर, मई 10 -- व्यापारी एकता परिषद की पहली वर्षगांठ पर राजमिलन बैंक्वेट हाल में कार्यक्रम हुआ। जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। लोग बिना किसी डर के रात में सड़कों पर घूम रहे हैं। कहा कि व्यापारियों की हर समस्या का निदान होगा। शुक्रवार शाम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदुरकुटी और कण्व ऋषि के आश्रम से होकर गंगा एक्सप्रेस वे निकाले जाने का वादा किया है, जिसका पूरा होना तय है। व्यापारियों की जो भी समस्या है, वह उन्हें दें मुख्यमंत्री से समाधान कराने का प्रयास करेंगे। मंत्री ने संगठन के पदाधिकारी एमपी सिंह, राहुल वर्मा, देवेश चौधरी, डा. श्वेत कमल, राजीव वर्मा, गोपाल धीमन समेत सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर प्रतीक चिंह दे...