इटावा औरैया, दिसम्बर 16 -- सैफई। थाना प्रभारी निरीक्षक वैदपुरा नरेंद्र मिश्रा ने कस्बे में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर बैठक आयोजित की। थाना प्रभारी ने व्यापारियों से शासन-प्रशासन की मंशा के अनुरूप लूट, चोरी व छिनैती जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यापारी कहीं अधिक मात्रा में नकदी लेकर जाता है तो इसकी पूर्व सूचना पुलिस को दें, ताकि समय रहते सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। विशेष रूप से बड़े व्यापारी एवं स्वर्णकार व्यापारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी ने कहा कि कस्बे में कोई भी व्यक्ति मकान में ताला डालकर बाहर जाता है तो इसकी जानकारी पहले पुलिस को अवश्य दें। दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि रात में दुकान के बाहर एक बल्ब जलता छोड़ें, ताकि गश्त के ...