कानपुर, जनवरी 29 -- झींझक,संवाददाता। गल्ला मण्डी में हो लगातार हो रही चोरियों को लेकर भयभीत व्यापारियों ने एसपी को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर मंगलपुर को सौंपकर मंडी परिसर में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग की है। कस्बा झीझक में किसानों को उनकी फसल की कीमत का उचित दाम मिल सके इसके लिए सरकार ने कृषि उत्पादन मंडी समिति का 1980 में निर्माण कराया था। कुछ सालों तक सब ठीक रहा उसके बाद सड़के खराब हो गईं। बिजली व्यवस्था भी अच्छी नहीं रही। यही नहीं पीने के पानी के लिए पानी की टंकी की मोटर खराब होने से पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इंडिया मार्का नल भी खराब पड़े है और जो चालू है उनमें बालू और गंदा पानी आने से व्यपापारी घर से पानी लेकर आते है। इन्ही समस्याओं के चलते व्यापारियों ने घरों से व्यापार शुरू कर दिया। जिससे शासन ने बजट देकर व...