फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वर्षों पूर्व लीज पर ली गईं दुकानों को फ्रीहोल्ड करने में आ रही समस्या को देखते हुए बुधवार शाम को नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कई बाजारों का मौका मुआयना किया। मौका मुआयना करने के बाद निगमायुक्त अब व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। निगमायुक्त ने नीलम चौक बाजार, केसी रोडबाजार , ऑटोपिन बाजार, हार्डवेयर बाजार, लक्ष्मी रतन बाजार और ओल्ड प्रेस कॉलोनी बाजार का मुआयना किया। यहां उन्होंने मौका देखने के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों से भी जानकारी जुटाई। इस दौरान उनके साथ हरियाणा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा, एनआईटी-एक मार्केट के प्रधान विनोद आहूजा सहित कई व्यापारी मौजूद थे। उपरोक्त बाजारों की दुकानें को रास्ते में बनी होने की रिपोर्ट तैयार होने के कारण फ्री होल्ड नहीं हो पा रहीं थीं। इस रिप...