हापुड़, अप्रैल 11 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बिजेन्द्र पंसारी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जीएसटी की छापेमारी समेत अन्य समस्याओं को प्रदेश व देश स्तर पर उठाया जाएगा और उसका निस्तारण कराना प्राथमिकता में शामिल होगा। वह बुधवार की देर शाम रेलवे रोड स्थित एक होटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश की बैठक को संबोधित कर बोल रहे थे। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विजेंद्र पंसारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उद्यमी संजय कृपाल ने कहा कि हापुड़ में उद्योग व्यापार मंडल की चर्चा होती है क्योंकि हापुड़ का व्यापारी अपनी एकता का परिचय देते हुए व्यापारिक संघर्षों में एकजुट खड़ा दिखाई देता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की मौजूदगी में जिला व नगर की कार्यकार...