संभल, जून 26 -- अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में बुधवार को वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर को सौंपा गया। जिसमें व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़िन को रोकने के सुझाव दिए गये। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वाणिज्य विभाग के मुरादाबाद एडिशनल कमिश्नर को संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर बब्बू यादव व धमेन्द्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रेम ग्रोवर ने बताया कि व्यापारियों को नए रजिस्ट्रेशन के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं, और उन्हे विभाग के अधिकारी परेशान करते हैं। व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक अलग काउंटर जिले में भी बनाया जाना चाहिए। जिससे व्यापारियों को मुरादाबाद के चक्कर काटने न पड़े। प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी ने कहा कि क्षेत्र में व्यापारियों की गाड़ी चेक ...