लखनऊ, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महासंघ व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जनवरी में 'रथ यात्रा निकालेगा। रथयात्रा को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बात रविवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कही। वह रविवार को यूपी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अगले महीने एक प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं रथ यात्रा अनिल वर्मा के नेतृत्व में कई जिलों में जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल होंगे। इस दौरान व्यापारियों के लिए आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर 'स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कार्ड बनाना, बिजली दरों को आधा करना, व्यापारियों को प्...