मऊ, दिसम्बर 14 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में रविवार को उप्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर और आईटी सेल प्रदेश महामंत्री आंनद ओमर का मुख्य चौक पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। वहीं आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को लेकर संगठन हमेशा आवाज उठाता रहता है। और आगे भी समस्याओं के समाधान के लिए संगठन संघर्ष के लिए तैयार है। जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों की समस्याओं के समाधान तथा दोहरीघाट कस्बे की बाजार को व्यवस्थित सुरक्षित और ग्राहक की हितैषी बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। आगे कहा कि व्यापार जगत क्षेत्रीय विकास की रीड है और इसे बेहतर बनाने के लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होने की आवश्यकता है। कहा कि अव्यवस्थित बाज...