सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दुग्ध विभाग पशुपालन विभाग, एमएसएमई, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जपपद एक उत्पाद योजना आदि के संबध में व्यापारियों को लाभ दिलाने के लिए सतत प्रयास हों। सभी अधिकारी व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। ये बातें डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहीं। वह मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं एमओयू की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने अफसरों से कहा कि एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद संबंधित से संपर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान कराएं और ज्यादा से ज्यादा निवेश करने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ...