चंदौली, जून 6 -- चंदौली। शिविर पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को एएसपी सदर अनन्त चंद्रशेखर और एएसपी आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों की समस्याओं और सुरक्षा के संबंध में चर्चा की गई। एएसपी सदर ने व्यापारियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि प्राथमिकता के आधार पर व्यापारियों के समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। एएसपी आपरेशन ने व्यापारियों से दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुराने सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने और सही दिशा में लगाने की अपील किया। इस दौरान व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने व्यापारियों के साथ किए जा रहे साइबर क्राइम मामले में त्वरित करवाई करने, सभी बाजारो...