गाजीपुर, मई 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला उद्योग बंधु की बैठक विकास भवन सभागार में डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में हुई। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्या ने समिति को सभी जानकारी दिया। इसके बाद निवेश मित्र के तहत अनुमतियां, अनापत्तियां, पंजीयन, लाइसेन्स आदि की जानकारी डीएम ने ली। जिसमें विभागो में श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एमएसएमई विभाग, कृषि विभाग, अग्नि शमन विभाग, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन, विद्युत सुरक्षा निदेशालय एवं राजस्व विभागों की समीक्षा करते हुए जानकारी ली गयी। इसके साथ ही सभी समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने वीर अब्दुल शहीद सेतु पर लगायी गई लाइट को सही कराने के लिए तीन दिन में एनएचआई को निर्देशित किया। विश्व हिन्दु परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बाजार में रोड पर दुकानदारों की ओ...