कौशाम्बी, अगस्त 12 -- नगर पालिका परिषद मंझनपुर कार्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों और नगर पालिका प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी ने की। बैठक में व्यापारियों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं पर पर विचार-विमर्श किया गया। मंझनपुर चौराहे पर अतिक्रमण का मुद्दा सामने आया। व्यापारिक प्रतिनिधियों ने मांग किया कि चौराहे के पास टेंपो और टैक्सी वाहनों की पार्किंग की जाती है। इनके लिए एक निर्धारित स्थल तय किया जाए ताकि बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या समाप्त हो सके। तहसील मोड़ से लेकर मंझनपुर चौराहे तक लगने वाली सब्जी बाजार को भी स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया। सुझाव दिया गया कि इस बाजार को अंजहाई बाजार, गल्ला मंडी चमनगंज स्थित पटे हुए तालाब की भूमि पर शिफ्ट किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था मे...