रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- सितारगंज, संवाददाता। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह सजग है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। साथ ही संगठन समाज के जनहित के मुद्दों में भी सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है। शुक्रवार को वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि संगठन को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर सभी जिलों और नगर इकाइयों के पुनर्गठन का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ईमानदार, कर्मठ और सक्रिय व्यापारियों को सीधे संगठन से जोड़ा जाएगा और उन्हें उचित दायित्व दिए जाएंगे। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि करीब 40 वर्ष पूर्व व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ जिन व्यापारिक नेताओं ने संगठन की नींव रखी थी, उनका मार्गदर्शन आ...