सहारनपुर, मई 15 -- गंगोह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कच्छल ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सरकार से ठोस राहत की मांग की। कृष्णा इंस्टीट्यूट में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक, मंडी शुल्क घटाकर 1 प्रतिशत करने, जीएसटी दरों को तीन श्रेणियों में सीमित करने, हाउस टैक्स भी दस प्रतिशत से ज्यादा न लगाने और व्यापारियों के लिए बीमा सुविधा समेत कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नगर इकाई का पुनर्गठन करते हुए प्रदीप तायल को पुनः अध्यक्ष, दीपांशु गोयल को महामंत्री और नीरज गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही मनीष गर्ग को मंत्री और योगेश गर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। हिदायत करीम अंसारी, रविशंकर गर्ग, वैभव गोयल, रमेश नारंग, अरवि...