शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा रविवार को स्वागत होटल, बहादुरगंज में व्यापारी प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र पाल सिंह गोल्डी ने की, जबकि मुख्य अतिथि महापौर अर्चना वर्मा और विशिष्ट अतिथि विमला बहन (विनोबा सेवा आश्रम) रहीं। महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि 26 मई 1979 को सर्वे छापे के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल शहीद हुए थे। उसी की स्मृति में हर वर्ष यह दिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता है। महापौर अर्चना वर्मा ने कहा कि नगर निगम व्यापारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी व्यापारी को कोई समस्या होती है तो उसका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी व्यापारियों से मिलकर नगर को साफ-सुथरा और व्य...