चंदौली, सितम्बर 21 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से समृद्ध करने में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके उद्यम, कारोबार में आने वाली दिक्कतों का समाधान समय पर होगा। इसमें आने वाली अड़चनों को दूर कर उन्हें आसान किया जाएगा। वह शनिवार को उद्योग व्यापार मंडल डेढ़गांवा बाजार में आयोजित व्यापारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रही थी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और व्यापार मंडल की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सिंह ने व्यापारियों से संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि व्यापारी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए नई तकनीकी और योजनाओं के बारे में सोचें और मजबूत बनें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जीएसटी में कटौती कर व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग किया है। जीएसटी में कटौती होने से जर...