प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में सोमवार को डीडीओ भोलानाथ कनौजिया ने अफसरों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की बिंदुवार समीक्षा की। डीडीओ ने बैंको में लम्बित मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान व एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराने के लिए कहा। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग, उद्योग बंधु व्यापार मंडल से नटवर लाल, संतोष मिश्रा तथा उद्यमी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...