इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- जसवंतनगर, संवाददाता। उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का शनिवार को रेल मंडी स्थित एक मैरिज होम में व्यापारियों ने स्वागत किया। बैठक में उन्होंने कस्बे के व्यापारियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कस्बे में लगने वाले भीषण जाम को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि इससे ग्राहकों को भारी असुविधा होती है और व्यापार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने अत्यधिक बिजली कटौती, विजिलेंस टीम की छापेमारी, और त्योहारों के समय सैंपल भरने के नाम पर की जाने वाली धनउगाही जैसी समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा। व्यापारियों का कहना था कि बार-बार बिजली गुल होने से कारोबार प्रभावित होता है, जबकि छापेमारी और धनउगाही से भय का माहौल बना रहता है। प्रदेश अध्यक्ष कंछल ने...