वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड की सदस्य डॉ. स्मिता शाह ने कहा कि जीएसटी के संबंध में व्यापारियों की शिकायतें शासन के समक्ष रखी जाएंगी। शनिवार को चेतगंज स्थित राज्य कर विभाग के सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक में उन्होंने यह आश्वासन दिया। बैठक में व्यापारियों एवं उद्यमियों ने जीएसटी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं बताईं। डॉ स्मिता ने कहा कि हर सोमवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापारियों से नियमित संवाद किया जाएगा। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि दाह संस्कार में उपयोग होने वाले सामानों जैसे कफन आदि को जीएसटी से मुक्त किया जाए। अंतिम संस्कार का खर्च गरीब एवं मध्यम परिवारों पर अधिक पड़ता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 40 लाख रुपये तक के वार्षिक टर्नओवर पर जीएसटी पं...