शामली, जून 23 -- समाजवादी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ का स्वागत समारोह प्रोफेसर सुधीर पंवार के भैंसवाल स्थित कैम्प कार्यालय मे आयोजित हुआ। जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष व महासचिव को मनोनयन पत्र दिया गया। रविवार को समाजवादी पार्टी का विस्तार करते हुए समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपुल गोयल एवं महासचिव राजकुमार यादव को ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने मनोनयन पत्र दिया। पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार एवं प्रदेश सचिव व्यापार प्रकोष्ठ मेहर चंद सिंघल ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि व्यापारियों के हितों में सबसे अधिक कानून समाजवादी पार्टी की सरकार में बने हैं चाहे वो चुंगी समाप्त करने का मामला हो या 3/7 समाप्त करने का। अखिलेश सरकार में केन्द्र सरकार के साथ हुई जीएसटी की बैठकों में सरकार ने व्यापारियों का पक्ष मजबूती ...