कौशाम्बी, अक्टूबर 5 -- नगर पंचायत अजुहा में रामलीला व दशहरा मेला को लेकर कस्बे के व्यापारियों व रामलीला कमेटी की ओर से काफी जद्दोजहद के बाद रविवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर हाईवे का कट खुलवा दिया गया। एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गौड़ व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी की मौजूदगी में एनएचएआई के अधिकारियों ने नेशनल हाईवे के कट को खुलवाया तो व्यापारियों ने राहत की सांस ली। नगर पंचायत अजुहा जीटी रोड का कट लगभग एक माह पहले दुर्घटनाओं को देखते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर एनएचएआई के जिम्मेदारों ने बंद कराया था। इसके बाद से व्यापारियों के व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा था। 11 अक्तूबर को नगर में होने वाले दशहरा मेले को लेकर चार अक्तूबर से रामलीला का मंचन भी होना था। कट बंद होने के कारण निर्धारित समय पर श्रीरामलीला का मंचन शुर...