संतकबीरनगर, अक्टूबर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मौसम का परिवर्तन शुरू होने के साथ ही बरदहिया बाजार पूरी तरह से गुलजार हो चुकी है। बाजार में कपड़ों की नई खेप आ गई है। स्टालों पर व्यापारियों को फैंसी कपड़े आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में व्यापारी के साथ-साथ ग्राहकों की आमद अधिक रही। शनिवार व रविवार की बाजार में दूर-दूर के व्यापारी कपड़ों की खरीदारी करने के लिए जुटे रहे। इसकी वजह से बरदहिया से लेकर बाईपास तक जाम ही जाम लगा रहा। भीड़ को हटाने के लिए जिम्मेदार लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। बरदहिया बाजार कपड़ों के थोक कारोबार के लिए जाना जाता है। अधिकतर यहां पर ठंडक के कपड़ों की बिक्री होती है, लेकिन अब यह बाजार फैंसी कपड़ों के बाजार का भी आकार ले चुका है। यहां पर लुधियाना से लेकर सीतापुर तक के बड़े कारोबारी व्यापार के लिए आते हैं। बिहार से लेक...