अलीगढ़, मार्च 4 -- फोटो.. -रेलवे रोड समर्पण कांप्लेक्स में एसआईबी के अफसर व्यापारियों के बीच पहुंचे -व्यापारियों ने अफसरों के समक्ष जीएसटी संबंधित समस्याओं को रखा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मंगलवार को रेलवे रोड समर्पण कांप्लेक्स में जीएसटी को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें एडिशनल कमिश्नर एसआईबी ग्रेड दो डा. एसएस तिवारी व जेसी एसआईबी रीनू कुमारी ने व्यापारियों ने व्यापारियों के सवालों के जवाब दिए। रेलवे रोड पर व्यापारियों व जीएसटी अफसरों के बीच हुई बैठक में व्यापारियों ने एसआईबी की छापेमारी व सचल दल की ओर से सड़क पर की जाने वाली अनावश्यक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि सचल दल की टीम छोटी-छोटी कमियों पर वाहनों को रोकते हैं। पार्टियों तक माल समय पर नहीं पहुंच पाता है। खंड के अफसर एसआ...