वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक बेनतीजा रही। करीब घंटेभर चली इस बैठक में व्यापारियों ने दो टूक कहा कि दालमंडी से विस्थापन के बाद बेनियाबाग के अलावा किसी अन्य स्थान पर दुकानें देने का प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है। वहीं, अधिकारियों ने मोहनसराय और लोहता में सड़क किनारे स्थान उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। करीब 860 मीटर लंबी दालमंडी गली को 17 मीटर चौड़ा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें 184 भवन प्रभावित हैं। इनमें छह भवनों की रजिस्ट्री हो चुकी है और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया जारी है, जिसे लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद बढ़ा हुआ है। परियोजना से प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि भवन मालिकों को मुआवजा मिल...