हरिद्वार, फरवरी 23 -- हरिद्वार के पुरानी सब्जी मंडी के आसपास के व्यापारियों की समस्या का जल्द निदान हो सकेगा। उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारी व्यापारियों की मांग को लेकर उच्च स्तर को पत्र भेजा है। साथ ही सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों से प्रस्ताव मांगा है। ताकि गंगा पर झूला पुल निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके। रविवार को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान के बोले हरिद्वार संस्करण में पुरानी सब्जी मंडी के दुकानदारों को झूला पुल बनने का इंतजार को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता ने व्यापारियों से पुल निर्माण का प्रस्ताव मांगा है। प्रस्ताव मिलने पर उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। शासन स्तर से अनुमति ...