सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी। जिले में द्वितीय चरण की 11 नवंबर को होने वाली बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब व्यापारी वर्ग ने भी मोर्चा संभाल लिया है। स्वीप अभियान के तहत जिले के व्यवसायी अपने स्तर से मतदाताओं को प्रेरित करने में जुट गए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि मतदान दिवस पर वोट डालकर आने वाले मतदाताओं को विशेष छूट और ऑफर दिए जाएंगे। शहर के दवा व्यवसायियों की संस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा की खरीद पर 10 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। वहीं, आईएमए और भासा के सभी चिकित्सक 12 नवंबर तक मरीजों की फीस में 10 प्रतिशत रियायत देंगे। सेकेंड वाइफ रेस्टोरेंट में 10 प्रतिशत, आरडी मेगा मार्ट में 20 प्रतिशत और आरएफसी रेस्टोरेंट में ग्राहकों को 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इस क्रम में बैरगनिया के दिव्या इंटरप्र...