श्रावस्ती, जून 12 -- लक्ष्मनपुर। सिरसिया विकास क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार में बुधवार शाम को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के लक्ष्मनपुर इकाई का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता रहे। इस दौरान केक काटकर इकाई का द्वितीय स्थापना दिवस बनाया गया। समारोह में व्यापारियों के हितों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों का हित की संगठन का मूल उद्देश्य है। वहीं नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि संगठन प्रत्येक व्यापारी के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। इस मौके पर रिजवान अहमद, राजेश रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...