सुल्तानपुर, जुलाई 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर बात की तथा पत्र देकर निदान की मांग की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने का तत्काल निर्देश जारी किया। प्रदेश महामंत्री ने मांग की कि बाजारों में तथा नगर पंचायतों में जलभराव की समस्या आ रही है। जिसमें नगर पंचायत लंभुआ, कादीपुर, दोस्तपुर तथा कोइरीपुर में यह समस्या निरंतर बनी हुई है। लगभग 25 बाजारों की सूची भी प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया। जिसके निदान के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व को नगर पंचायत में जल भराव की समस्याओं के निस्तारण के लिए तथा बाजारों में जल भराव की सम...