हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं से आक्रोशित महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों ने शनिवार को दूधाधारी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री बताते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कदम उठाने की मांग की। लोगों का कहना था कि देश निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को अब किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि आतंकी जिस तरह देश के भीतर घुसकर नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, उसका अंत अब जरूरी है। उन्होंने कहा कि देशवासी डरे और आहत हैं। आतंकियों को घरों से निकालकर फांसी पर लटकाने का समय आ चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...