शाहजहांपुर, जून 1 -- पुवायां (शाहजहांपुर)। नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने शनिवार को पुवायां पहुंचकर व्यापारियों के साथ बैठक की और कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते असर को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह हमारे लोकल दुकानदारों को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'लोकल फॉर वोकल अभियान सराहनीय है, लेकिन अभी भी स्थानीय व्यापार को संरक्षण देने की जरूरत है। प्रदेश प्रचार मंत्री कपिल गुप्ता के आवास पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का व्यापारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ आंदोलन कर चुके हैं। ...