शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह एवं व्यापारी सम्मेलन शनिवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल रहे। जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक कौशिक सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने मुख्य अतिथि का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी विभाग द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह खाद्य विभाग हो, बिजली विभाग या जीएसटी विभाग, व्यापारियों को आ रही हर समस्या के समाधान के लिए व्यापार मंडल हर समय उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य व्यापारियों की आवाज को मजबूती से शास...