शाहजहांपुर, मार्च 2 -- शाहजहांपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला एवं महानगर की कार्यसमिति की एक बैठक मशीनरी मार्केट स्थित राजीव गुप्ता के प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जिला महामंत्री के पद के लिए प्रांतीय सदस्य व्यापारी प्रदीप गुप्ता को निर्विरोध मनोनीत किया गया एवं जिला कोषाध्यक्ष पद के लिए राजीव गुप्ता को मनोनीत किया गया। सभी नए पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह गोल्डी द्वारा माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में नवनियुक्त जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता ने संगठन हित में कार्य करने एवं किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने देने का वचन दिया। बैठक संचालन महानगर अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला ने आए हुए सभी व्यापारियों से संगठन को मजबूत रखने की अपेक्षा की। बैठक में देवेश गुप्ता, आरके श्रीवास्तव, सुनील मल्होत्रा, आशीष व...