फिरोजाबाद, फरवरी 26 -- शिकोहाबाद में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का अग्रवाल धर्मशाला में एक व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा, प्रदेश महासचिव सुनील पैंगोरिया, नगर के संरक्षक दयाशंकर गुप्ता थे। नगरध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता, नगर महामंत्री मनीष अग्रवाल लक्की ने अतिथियों का स्वागत किया। व्यापारियों ने कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के सामने व्यापारियों की जीएसटी, बिजली विभाग, खाद्य विभाग की समस्याओं व अधिकारियों के उत्पीड़न को लेकर विचारों को रखा। व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित मे कई कदम उठा रही है। अधिकारियों को कई बार दिशा निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं...