अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़। तालानगरी में जीएसटी टीम द्वारा की गई छापेमारी का व्यापारी संगठनों ने विरोध किया है। व्यापारी नेता सौरभ अग्रवाल सिक्स संस ने कहा कि अधिकारियों की वजह से ही व्यापारी अपने व्यापार को खुल कर नहीं कर पा रहा। ये लोग जानबूझ कर ऐसा माहौल बनाते हैं जिससे व्यापारी व्यापार न कर सके। अगर इसी तरह अधिकारियों का उत्पीड़न बढ़ता रहा तो व्यापारी पहले की तरह सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा। जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...