अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अलीगढ़ जिला इकाई की बैठक रविवार को गांध़ी पार्क स्थित एक होटल में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने की। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीण इकाइयों के प्रतिनिधियों ने मुख्य व्यापारिक समस्याएं रखीं। कहा कि उर्वरक पैकिंग में अधिक पैकेट जाना, शिकायतों का समय पर निस्तारण न होना, जिला पंचायत द्वारा सीपी टैक्स वसूली, खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियों का शोषण, डीएम के नाम पर अनधिकृत निरीक्षण, कार्गो व कूरियर व्यापार में 18% जीएसटी लागू नहीं किया जाए, व्यापारियों को तुरंत बैंक लोन मिलना चाहिए व पॉलीथिन के नाम पर अनावश्यक परेशानियां बंद हों। जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने तीन ज्ञापन सौंपे। प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि वे इन सभी ...