बागपत, सितम्बर 11 -- बागपत के ठाकुरद्वारा मौहल्ले में संयुक्त व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में किराना व्यापारियों की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी त्यौहारों में कुट्टू, सिंघाड़े व शामक के आटे की बिक्री नहीं करने को लेकर मंथन किया। साथ ही खाद्य अधिकारियों के उत्पीड़न पर दुकानें बंद कर चाबियां डीएम को सौंपने का प्रस्ताव रखा गया। कोषाध्यक्ष लवी जैन व उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी सैंपलिंग जांच के नाम पर व्यापारियों का मानसिक, आर्थिक व शारीरिक शोषण करता है, जिसे अब व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। बैठक की अध्यक्षता नंदलाल डोगरा व संचालन सभासद संजय रुहेला ने किया। बैठक में अमित अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता, मुन्ना गोयल, सत्प्रकाश गुप्ता, आलोक जैन, राजीव गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...