हाथरस, नवम्बर 10 -- हाथरस। शहर के आगरा रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों और अन्य व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीजीएसटी की टीम छापेमारी के दौरान गालीगलौज कर उनका उत्पीड़न करती है। जेके डोनाल्ड रेस्टोरेंट में हुई रुटीन बैठक में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष के सामने व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को रखा। व्यापारियों ने सेंट्रल जीएसटी की टीम उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि छापेमारी कर व्यापारियों को बेवजह परेशान किया जाता है। इस पर बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों को आश्वस्थ करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में व्यापारियों का अहित नहीं हो...