पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की समिति/निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा एवं व्यापार बन्धु समिति बैठक में व्यापारियों और कारोबारियों के मुद्दे समय से निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। गांधी सभागार में हुई बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की विभागवार समीक्षा की गई। श्रम प्रवर्तन विभाग छह, आबकारी एक, कृषि विभाग 26, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड छह, राजस्व 18, अग्निशमन एक, उप्र विद्युत परिषद तीन, बाटमाप विभाग एक, विद्युत सुरक्षा निदेशालय एक, भूजल विभाग एक एवं औद्योगिक विकास के दो लंबित पाए गए। यूपीसीडा औद्योगिक आस्थान भरा पचपेड़ा निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। उद्यमी अश्वनी अग्रवाल द्वारा अवगत कराया कि आसाम चैराहे के पास चार-पांच राइस मिले है जिनके आस पास पानी का भराव बना रहता ...