अल्मोड़ा, फरवरी 15 -- देघाट में पुलिस ने टैक्सी यूनियन और व्यापारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान उन्हें नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। एसओ दिनेश नाथ महन्त ने व्यापारियों से कहा कि नशे का चलन बढ़ने से आने युवा पीढी का भविष्य बर्बाद हो रहा है। टैक्सी चालकों से कहा कि नशा कर वाहन चलाने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...