प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। शहर के सिविल लाइन्स, जॉर्ज टाउन, चौक, कटरा और ग्रामीण इलाकों सिरसा, ब्लाक उरुवा और तहसील मेजा आदि क्षेत्रों में व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को जीएसटी की नई दरों से अवगत कराया गया। राज्य कर अधिकारी, सेक्टर-5 प्रयागराज अशोक कुमार पांडेय की टीम लगातार व्यापारिक क्षेत्रों का दौरा कर रही है। दुकानदारों और ग्राहकों को नई दरों के बारे में समझाया गया ताकि लेन-देन में किसी तरह की दिक्कत न हो। सबको बताया गया कि जीएसटी में बदलाव उपभोक्ताओं के हित में है और व्यापारियों को भी पारदर्शिता के साथ कारोबार करने में सुविधा होगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे खरीदारी करते समय जीएसटी बिल अवश्य लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...