कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। हरवंश मोहाल में कत्था कारोबारी मनोज कुमार गुप्ता ने रुपये के लेन-देन के विवाद में मारपीट व लूट का आरोप लगाकर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की बजाय उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। मनोज गुप्ता के अनुसार आरोपित निखिल जैन और उनकी मां शैलजा से व्यापारिक संबंध थे। आरोप है कि बीती 17 जून को निखिल जैन उनकी मां शैलजा तीन अज्ञात लोगों के साथ दुकान पहुंचकर रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। आरोपित दुकान के गल्ले से 75 हजार रुपये और सोने की चेन लेकर भाग निकले। जिसके बाद उन्होंने हरवंश मोहाल पुलिस समेत आलाधिकारियो...