कानपुर, नवम्बर 11 -- - एक व्यापारी ने बजरिया तो दूसरे ने ग्वालटोली में दर्ज कराया मुकदमा कानपुर, संवाददाता। बजरिया में व्यापारिक लेन-देन के विवाद के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद व्यापारी ने बजरिया थाने में मारपीट व धमकाने का मुकदमा दर्ज किया। जबकि दूसरे व्यापारी ने ग्वालटोली थाने में मारपीट व कार में तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया। सुजातगंज चंदारी निवासी मो. आमिर के अनुसार बीती आठ नवम्बर की रात कर्नलगंज स्थित अमीन पार्षद के कार्यालय गए थे। जहां उनके व्यापारिक लेन-देन को लेकर मो. अनस से कहासुनी हो गई। आरोप है कि अनस ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। वहां मौजूद लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चला गया। वहीं मो. अनस ने ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि वह नौ नवम्बर को अपने दोस्त मोनिस के...