गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में व्यापारिक लेनदेन को लेकर कारोबारी दंपति से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। लगातार धमकी मिलने के चलते महिला कारोबारी ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। अर्जुन नगर में रहने वाली जयबती शर्मा का कहना है कि् वह और उनके पति पवन शर्मा तुराबनगर बाजार में रेडिमेड सामान बेचने का व्यापार करते हैं और रक्षाबंधन पर जरूरत के हिसाब से राखी आदि भी बेचते हैं। जयवती शर्मा के मुताबिक उन्होंने तुराबनगर बाजार के ही मुकेश जैन से पिछले रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी का सामान खरीदा था। उन्होंने और उनके पति ने समय-समय पर सामान का भुगतान किया था, जबकि कुछ सामान बाकी बच गया था। मुकेश जैन ने बचे हुए सामान का भु...